All About NTT in Hindi | नर्सरी टीचर कैसे बने | NTT कोर्स क्या है

Spread the Knowledge
All About NTT in Hndi

All About NTT in Hndi | नर्सरी टीचर कैसे बने | NTT कोर्स क्या है

अभी वर्तमान में देखा गया है कि एक सरकारी नौकरी अच्छे जॉब के लिए सभी युवा परेशान है, अभी वर्तमान में हमारे सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परिवर्तन किया गया है, जैसे हम सभी जानते हैं कि प्राइवेट स्कूल नर्सरी से संचालित होते थे और सरकारी स्कूल पहली से, लेकिन वर्तमान में जो सरकार है वह अब सभी स्कूलों को नर्सरी से संचालित करने का निर्णय ले रही है, इसी संदर्भ में देखा गया है कि अभी आत्मानंद स्कूल में नर्सरी शिक्षकों की अचानक से मांग बढ़ गई हैI जिन युवाओं को नर्सरी शिक्षक बनना है उनका एक कोर्स होता है एन टी टी, वह इस कोर्स को कर सकते हैंI

इस पोस्ट में हम आप को NTT कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं All About NTT in Hndi | नर्सरी टीचर कैसे बने | NTT कोर्स क्या है , इस कोर्स की योग्यता क्या होती है, कोर्स अवधि कितनी होती है , कौन-कौन इस कोर्स को कर सकते हैं, इस कोर्स को करने में फीस कितनी लगेगी, इस कोर्स को करने से नौकरी कहां मिलेंगे, सैलरी कितना मिलेगा, इसी से आप लोगों को पता चल जाएगा किनको एनटीटी का कोर्स करना चाहिए, किनको नहीं करना चाहिएI

NTT कोर्स क्या है ?

NTT का फुल फॉर्म नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होता है, यह एक नर्सरी टीचर ट्रेंनिंग कोर्स है, जो 3 साल से 5 साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल करवाया जाता हैI

NTT बहुत उपयोगी कोर्स है, इस कोर्स के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है और बहुत कम लोग हैं जो यह कोर्स कर रखा है, हम आपको इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, All About NTT in Hndi | नर्सरी टीचर कैसे बने | NTT कोर्स क्या है, इस कोर्स को कौन और कैसे कर सकते हैं, किस कॉलेज से कर सकते हैं हम इस बारे में आपको पूरी डिटेल बताने वाले हैं.

NTT कोर्स अवधि कितनी होती है

इस कोर्स का जो ड्यूरेशन एक साल और दो साल दोनों हैI यह कई जगह एक साल का होता है और कई जगह 2 साल का डिप्लोमा होता है, डिप्लोमा टाइप में तो कई जगह है जो एक साल का है, और कई जगह पर 2 साल का सेमेस्टर टाइप होता है,  

कौन सा NTT कोर्से करना चाहिए

 ये डिप्लोमा कोर्स है, और इसकी अवधि एक साल और दो साल दोनों वाला होता है, हमने यह कोर्स करा रहे हैं एक संस्था में कॉल करके पूछा कि कौन से कोर्स करना बेटर होगा ? या बेस्ट कोर्स कौन होगा एक साल वाला या दो साल वाला ? तो उन्होंने बताया कि अभी सभी जगह इसकी डिमांड है, सभी जगह जॉब की वैकेंसी आ रही है, और सभी जगह दो साल वाला कोर्स को प्राथमिकता दिया जा रहा है, इसलिए दो साल वाला कोर्स करना चाहिएI इसीलिए हमारी आप लोगों को सलाह है की अगर आप लोग एनटीटी कोर्स करना चाहते हैं तो दो साल वाला डिप्लोमा कोर्स करें, एक साल वाला नहीं, पर अगर आपके पास समय कम है और आपको सिर्फ डिप्लोमा की आवश्यकता है तो वर्तमान दृष्टि को देखते हुए आप एक साल का कोर्स कर सकते हैंI

तो आप लोग समझ गए होंगे की आप लोगों को कौन सा कोर्से करना हैI

NTT कोर्स में एडमिशन कैसे लें

इसके एडमिशन प्रोसेस की बात करें तो एडमिशन कुछ तो डायरेक्ट यूनिवर्सिटी से होती है, कुछ इंट्रेस एग्जाम करवाती है, बाकी ज्यादातर 12वीं के परसेंटेज के आधार पर एडमिशन करवाती है, या जितनी मेरिट होती है उसी के परसेंटेज के आधार पर सलेक्शन होता हैI

NTT कोर्स की योग्यता क्या होती है  

अगर आप NTT कोर्स करना चाहते है तो इसकी योग्यता है मान्यता प्राप्त संस्थान से 10+2 अर्थात बारहवीं (इंटर) की परीक्षा कम से कम 50% अंकों से उत्तीर्ण होनी चाहिए, अगर आप आरक्षण कोटे होंगे तो उसमें 5% की छूट दी जाती है अर्थात 45% अंक है तो आप अप्लाई कर सकते हैंI

NTT कोर्स का फीस कितना होता है

अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग फ़ीस होती है, जो 5000 से लेकर 25000 के बीच में होती है, कई कॉलेज वाले 5,000 लेते हैं, कुछ 10,000 लेते हैं कुछ 15000 लेते हैं, कुछ 17000 – 18,000 , बहुत से कॉलेज ऐसे भी होते हैं जो बढ़ा-चढ़ाकर 25000 तक इस कोर्स की फीस लेते हैंI

एक ही बार में पैसा लगेंगे या इंस्टॉलमेंट में

फ़ीस कैसे देना है एक साथ या किस्तों में ये वो संस्थान डिसाइड करती है जहाँ से आप NTT कर रहे हैं, इसके लिए आप को उस संस्थान में पहले बात करना पड़ेगाI

पर ज्यादातर दो इंस्टॉलमेंट में, अर्थात फर्स्ट ईयर में और सेकंड ईयर में दो साल में 15000 से 20000 जमा करना पड़ता हैI

NTT कोर्स का सिलेबस क्या है  

सिलेबस की बात करें तो इसका सिलेबस भी वही होता है जो  बी एस टी सी (बेसिक स्कूल टीचिंग सर्टिफ़िकेट) का होता हैI इस कोर्स में स्टूडेंट्स को चाइल्ड केयर एंड हेल्थ, बेसिक ऑफ द प्री-प्राइमरी एजुकेशन और टीचिंग मेथाडोलॉजी जैसे विषय पढ़ाये जाते हैं। इसके साथ ही उन्हें प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी दी जाती है, जिसके माध्यम से वह प्राइमरी क्लास के बच्चों को पढ़ाने में सक्षम होते हैं।

NTT कोर्स में कितने सब्जेक्ट होते है

NTT कोर्स में विषयों की संख्या संस्था अनुसार कम या ज्यादा  हो सकती है, लेकिन सामान्यत निम्न विषय पढाये जाते हैं :

1. Child Psychology and Development: बच्चों की मानसिक और शारीरिक विकास के बारे में पढ़ाया जाता है।

2. Teaching Methodologies: शिक्षण के विभिन्न प्रकार के विधियों और तकनीकों के बारे में पढाई होती है।

3. Health and Nutrition: बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में पढ़ाया जाता है।

4. Classroom Management : शिक्षकों को कक्षा प्रबंधन कैसे करना चाहिए इस विषय पर जानकारी दी जाती है।

5. Curriculum Planning: बाल शिक्षा के कार्यक्रम और योजना बनाने के तकनीकों का अध्ययन किया जाता है।

NTT कोर्स को कौन-कौन कर सकते हैं

NTT कोर्स कोई भी कर सकता है, पर इसमें जो वैकेंसी निकलती है उसमें अधिकतर लड़कियों की ही मांग होती है प्राइवेट संस्था और सरकारी संस्था दोनों में ही, तो जो लड़कियां 12वी पास है वह इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकती हैI

इस कोर्स को करने पर नौकरी कहां मिलेगी

NTT कोर्स करने के बाद आपके पास अपना आगे का करियर सिलेक्ट करने के लिए बहुत सारे विकल्प होते है। वर्तमान में NTT टीचर के लिए बहुंत सारे सरकारी और गैर सरकारी वेकेंसी निकल रहे हैं जिसमे अप्लाई कर के आप नर्सरी टीचर बन सकते हैं, चूँकि यह कोर्स अभी नया है और बहुत कम लोगों ने यह कोर्स किया है तो इसमें अभी कॉम्पिटीसन कम है इसलिए जॉब लगने के चांसेज भी ज्यादा हैI इसके अलावा आप नर्सरी शिक्षक, होम ट्यूटर, प्री-प्राइमरी मैनेजर, प्री-प्राइमरी शिक्षक आदि के रूप में आसानी से कार्य कर सकते हैं। इसके साथ ही NTT कोर्स उन स्टूडेंट्स के लिए सहायक है जो प्री स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं और भविष्य में हायर सेकेंडरी क्लास का टीचर बनना चाहते हैंI

सैलरी कितना मिलेंगे

आप की सैलरी कितनी होगी ये इस बात पर निर्भर करता है की आप NTT के अंतर्गत किस जॉब पर हैं और कहाँ काम करते हैं, अगर आप सरकारी स्कूल में नर्सरी टीचर हैं तो आप का सैलरी सरकारी वेतनमान के अनुसार होगाI और अगर आप प्राइवेट संस्था में है तो संस्था के नियमानुसार होगा, एक एवरेज देखें तो आपकी सैलरी 7000 से 40000 तक हो सकती हैI समयानुसार वेतन वृद्धि हो सकती हैI

क्या NTT कोर्स एन सी टी से मान्यता प्राप्त है   

हां, यह कोर्स एन सी टी (नेशनल काउंसिल ऑफ टीचर ट्रेनिंग) से मान्यता प्राप्त है मान्यता प्राप्त है, इस कोर्स को एनसीटी 2013 तक ही करने का प्लान बनाया था, बाद में बंद कर दिया गया था, अब फिर से न्यू एजुकेशन पॉलिसी लाया गया और इसमें फिर से लागू किया गया हैI

NTT कोर्स के क्या फायदे हैं

NTT कोर्स को करने की योग्यता सिर्फ 10+2 (बारहवी) है, यह बहुत कम समय (एक वर्ष) का होता है जिसे करने के बाद आप आसानी से नर्सटी क्लास के बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप आसानी से प्राइवेट या सरकारी टीचर बन सकते हैं या प्राइवेट या सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स के बाद में आप नौकरी कर सकते हैं , राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर नर्सरी टीचर की वैकेंसी निकलती रहती है तो उसमे अप्लाई कर सकते हैंI इसके अलावा बड़े बड़े प्ले स्कूल होते है वहां भी आप नौकरी करके आराम से 10 से 15000 सैलरी कमा सकते हैंI

FAQs

NTT कोर्स क्या है?

NTT का फुल फॉर्म नर्सरी टीचर ट्रेनिंग होता है, यह एक नर्सरी टीचर ट्रेंनिंग कोर्स है, जो 3 साल से 5 साल के बच्चों को पढ़ाने के लिए स्पेशल करवाया जाता हैI

NTT कोर्स क्यों करें?

 अभी वर्तमान में सरकारी नौकरी, अच्छे जॉब के लिए सभी युवा परेशान है, अभी वर्तमान में जो सरकार है वह अब सभी स्कूलों को नर्सरी से संचालित करने का निर्णय ले रही है, अभी सभी स्कूलों में नर्सरी शिक्षकों की मांग बढ़ गई हैI NTT बहुत उपयोगी कोर्स है, इस कोर्स के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है और बहुत कम लोग हैं जो यह कोर्स कर रखा है, तो जिन युवाओं को नर्सरी शिक्षक बनना है उनके लिए NTT बेस्ट ऑप्शन हैI

NTT कोर्स के लिए आवश्यक स्किल्स क्या होना चाहिए ?

NTT कोर्स करने के लिए कोई खास स्किल की आवश्यकता नहीं होती बस आप को 50% मार्क से 12वीं पास होना चाहिए, एससी-एसटी के लिए 5% छुट मतलब 45% हैI पर कुछ संस्थान इस कोर्स में प्रवेश के लिए इंटेंस एग्जाम लेती हैं, उसे पास करने के लिए भी आप को प्रीपेयर होना चाहिएI

NTT कोर्स के लिए भारत की प्रमुख संस्थान कौन कौन से हैं ?

NTT कोर्स कराने वाले कुछ लोकप्रिय संस्थानों के नाम निम्नलिखित है:

1. IGNOU (Indira Gandhi National Open University): यह भारत सरकार द्वारा संचालित एक राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय है, यहाँ से NTT कोर्स किया जा सकता है।

2. NIOS (National Institute of Open Schooling): यह उन्नत शिक्षा प्रदान करने वाली महत्वपूर्ण संस्थान है जो NTT कोर्स कराता है।

3. SCERT (State Council of Educational Research and Training): राज्यों के शिक्षा अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थानों में भी NTT कोर्स उपलब्ध हैं, इन्हें आप अपने राज्य के अनुसार खोज कर कोर्स कर सकते हैं।

4. Private Training Institutes: कई निजी संस्थानों में भी NTT कोर्स उपलब्ध है, अपने क्षेत्र में ऐसे संस्थानों की जानकारी के लिए आप इंटरनेट और स्थानीय स्रोतों के माध्यम से जानकारी ले सकते हैंI

NTT कोर्स के लिए योग्यता क्या होना चाहिए ?

NTT कोर्स के लिए योग्यता 12वीं पास 50% है,  एससी-एसटी के लिए 5% छुट मतलब 45% हैI

NTT कोर्स के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस क्या है ?

जिस संस्थान से आप को NTT कोर्स करना है उसके नियमों के अनुसार आप को एप्लीकेशन भरना पड़ेगा, ये ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों हो सकते हैं, बेहतर होगा की आप पहले उस संस्थान से संपर्क कर के सारी जानकारी एकत्र कर लें जहाँ से आपको NTT करना है, क्योंकि अलग अलग संस्थानों के एप्लीकेशन प्रोसेस अलग अलग हो सकते हैंI

**********

Leave a Comment